छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023
Chhattisgarhia Olympics 2023 |
ऽ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, खेल प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, नागरिकों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के लिए 17 जुलाई 2023 से 27 सितम्बर 2023 तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का आयोजन किया जाएगा।
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 का शुभारंभ 17 जुलाई 2023 को नवागांव रायपुर से छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली से किया गया। यह छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दूसरा संस्करण है।
आयोजनकर्ता विभाग-
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दायित्व सौंपा गया है।
शुभंकर -
ऽ 36 नंबर की जर्सी और गले में सोहई की माला पहने बछरू को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभंकर बनाया गया है।
बछरू को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभंकर |
आयु वर्ग -
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आयु वर्ग की कोई सीमा नहीं रखी गई है। किसी भी उम्र के महिला व पुरूष प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। पहले वर्ग में 18 साल तक, दूसरे वर्ग में 18 से 40 साल तक और तीसरे वर्ग में 40 से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष ले सकते है।
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रत्येक खेल से आयु वर्गवार महिला एवं पुरूषों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
स्तर -
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 6 स्तर पर में होगा।
ऽ राजीव युवा मितान क्लब स्तर - पहले स्तर में 17 जुलाई से 22 जुलाई 2023 तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता होगी। पहले लेवल में ग्रामीण क्षेत्र के 11656 और नगरीय क्षेत्र के 1605 कुल 13261 राजीव युवा मितान क्लबों में इन 16 खेलों का आयोजन नॉक आउट पद्धति से होगा।
ऽ जोन स्तर - दूसरे स्तर में 26 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक जोन स्तर की प्रतियोगिता होगी। लेवल 2 के लिए 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 1 जोन बनाया गया है। जिसमें राजीव युवा मितान क्लबों के विजेता प्रतिभागियों और टीमों के मध्य जोन स्तर की प्रतियोगिता होगी।ग्रामीण क्षेत्र में 1458 और नगरीय क्षेत्र के 294 जोन स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
ऽ विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर - तीसरे स्तर में 7 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता होगी। ग्रामीण क्षेत्र में 146 विकासखंड और नगरीय क्षेत्र में 47 कुल 193 विकासखंड स्तर व नगरीय स्तर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। तीसरे लेवल में जोन स्तर के विजेता खिलाड़ी और टीम विकासखंड और नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता शामिल होंगे।
ऽ जिला स्तर - चौथी स्तर में जिला स्तर की प्रतियोगिता 25 अगस्त से 4 सितम्बर 2023 तक होगी। चौथी लेवल में विकासखण्ड स्तर और नगरीय क्लस्टर स्तर प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों और टीम सभी 33 जिलों में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
ऽ संभाग स्तर - पांचवें स्तर में संभाग स्तर की प्रतियोगिता 10 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 तक होगी। पांचवें लेवल में सभी 33 जिले के प्रत्येक खेल के विजेता खिलाड़ी और टीम सभी 5 संभागों में आयोजित संभाग स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
ऽ राज्य स्तर - छठवें स्तर में राज्य स्तर की प्रतियोगिता 25 सितम्बर से 27 सितम्बर 2023 तक होगी। छठवें लेवल में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सभी संभागों के प्रत्येक खेल के विजेता खिलाड़ी और टीम संभाग स्तर पर आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
खेल विधाएं-
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 में दो खेल नए खेल रस्सीकूद और कुश्ती को जोड़ा गया है।
ऽ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023 में 16 खेल विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें दलीय खेल और एकल खेल शामिल है। दलीय खेल में 1.गिल्ली डंडा, 2.पिट्टूल, 3.संखली, 4.लंगड़ी दौड़, 5.कबड्डी, 6.खो-खो, 7.रस्साकसी, 8.बाटी (कंचा)खेल शामिल है। वहीं एकल खेल में 9.बिल्लस, 10.फुगड़ी, 11.गेड़ी दौड़, 12.भंवरा, 13.100 मीटर दौड़, 14.लम्बी कूद, 15.रस्सीकूद, 16.कुश्ती शामिल है।
दलीय खेल-
01. गिल्ली डंडा दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 5 खिलाड़ी होते है।
02. पिट्टूल दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 3 खिलाड़ी होते है।
03. संखली दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 7 खिलाड़ी होते है।
04. लंगड़ी दौड़ (लंगरची) दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 2 खिलाड़ी होते है।
05. कबड्डी दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 10 खिलाड़ी होते है, लेकिन एक समय में केवल 7 खिलाड़ी ही मैदान में खेलते है।
06. खो-खो दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 12 खिलाड़ी होते है, लेकिन एक समय में केवल 9 खिलाड़ी ही मैदान में खेलते है।
07. रस्साकसी दलीय खेल है, प्रत्येक दल में अधिकतम 9 खिलाड़ी होते है।
08. बाटी (कंचा) दलीय खेल है, प्रत्येक दल में 4 खिलाड़ी होते है।
एकल खेल -
01.बिल्लस, 02.फुगड़ी, 03.गेड़ी दौड़, 04.भंवरा, 05.100 मीटर दौड़, 06.लम्बी कूद, 07.रस्सीकूद, 08.कुश्ती व्यक्तिगत खेल है।
प्रमाण -पत्र और पुरस्कार राशि-
ऽ विकासखंड व नगरीय स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों और टीमों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रमाण -पत्र और पुरस्कार राशि दी जाएगी।
ऽ विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर - विकासखंड व नगरीय क्लस्टर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 750 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 500 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
ऽ जिला स्तर - जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 2000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 1500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 1000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
ऽ संभाग स्तर- संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 3000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 2500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 2000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
ऽ राज्य स्तर- राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 5000 रूपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 4500 रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों व दल को 4000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
EmoticonEmoticon