छत्तीसगढ़ में बने 15 संसदीय सचिव

Tags

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के 15 विधायकों को संसदीय सचिव पद की शपथ दिलवाई है। इन संसदीय सचिवों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। वैसे तो भारतीय संविधान में संसदीय सचिव का कोई प्रावधान नहीं है। यह व्यवस्था मंत्रियों को उनके काम में सहयोग के लिए किया जाता है।

छत्तीसगढ़ में बने 15 संसदीय सचिव-
(01) द्वारिकाधीश यादव  (विधायक खल्लारी)
स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, 
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास सहकारिता से सम्बद्ध
(02) विनोद सेवन लाल चन्द्राकर (विधायक महासमुंद)
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, 
चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी)
(03) चन्द्रदेव प्रसाद राय  (विधायक बिलाईगढ़)
परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य
(04) सुश्री शकुन्तला साहू (विधायक कसडोल)
संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी, पशुधन विकास, 
मछलीपालन, जल संसाधन एवं आयाकट
(05) विकास उपाध्याय (विधायक रायपुर नगर (पश्चिम))
लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन
(06) श्रीमती अम्बिका सिंहदेव (विधायक बैकुंठपुर)
लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग
(07) चिन्तामणि महराज (विधायक सामरी )
लोक निर्माण गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन  
(08) यू. डी. मिंज (विधायक कुनकुरी)
वाणिज्यक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग
(09) पारस नाथ राजवाड़े (विधायक भटगांव)
उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, 
विज्ञान और प्रोद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण  
(10) इन्द्रशाह मंडावी (विधायक मोहला-मानपुर)
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास,वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक)
(11) कुंवरसिंह निषाद (विधायक गुण्डरदेही)
 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, 
योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति
(12) गुरूदयाल सिंह बंजारे (विधायक नवागढ़)
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, 
चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर(जीएसटी)
(13) श्रीमती रश्मि आशिष सिंह (विधायक तखतपुर)
महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण
(14) शिशुपाल सोरी (विधायक कांकेर)
परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन, विधि एवं विधायी कार्य
(15) रेखचंद जैन (विधायक जगदलपुर)
नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम 


EmoticonEmoticon