BIOGRAPHY ▶ BHUPESH BAGHEL (भूपेश बघेल)
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री |
जितना कठिन संघर्ष होगा उतनी ही शानदार जीत होगी। यह लाईन किसी पर बिल्कुल सटीक बैठती है तो वह है छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर। जिन्होंने अपने कठिन संघर्षों के बल पर छत्तीसगढ़ की सत्ता में कांग्रेस की वापसी कराई। और उनके नेतृत्व में हॉल ही में हुए छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में 68 सीटे अपनी नाम किया। तो आइए जानते है दोस्तों छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बारे में।
भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को रायपुर में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम नंदकुमार बघेल है, जो दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के किसान हैं और उनकी मां का नाम बिंदेश्वरी बघेल है। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दुर्ग के बलोदी गांव से पूरा करने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। जब वे पांचवीं क्लास में थे, तभी से खेतों में अपने पिताजी की मदद किया करते थे। बचपन से ही उन्हें साहित्य, योग और खेल-कूद के अलावा राजनीति में भी बहुत रुचि थी। वह अपने विद्यार्थी जीवन में चंदूलाल चंद्राकर को राजनीतिक गुरू मानकर 1980 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की और अपने पिताजी से एक न एक दिन मुख्यमंत्री बनने का वादा भी किया।
इसके साथ ही वे साल 1985 में वे भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) से जुड़ गये और 1990-94 तक जिला युवक कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली। इसके साथ ही वे पार्टी में और भी महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। 1993 में पहली बार दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1998, वर्ष 2003 और वर्ष 2013 में पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता। वे साल 1999 में मध्यप्रदेश सरकार में और साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीमंडल में भी शामिल रहे। साथ ही वह अनेकों सामाजिक गतिविधयों में भी शामिल रहे। साल 2014 में उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया।
उनकी लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें साल 2004 में दुर्ग लोकसभा, 2008 में पाटन विधानसभा और 2009 में रायपुर लोकसभा चुनाव में उतारा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा। जिसमें 27 अक्टूबर 2017 को छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रहे राजेश मूणत के कथित अश्लील सीडी का मामला प्रमुख है। जिसके कारण उन्हें 14 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा। लेकिन इन सभी हार एवं विवादों का सामना करते हुए 2018 में पांचवीं बार पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता। उनके कुशल नेतृत्व के कारण कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की और उन्होंने 17 दिसम्बर 2018 को छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। साथ ही उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने हिंदी के प्रसिद्ध साहित्य लेखक डॉ. नरेंद्र देव वर्मा की बेटी मुक्तेश्वरी से 03 फरवरी 1982 को शादी की और उनके एक बेटा और तीन बेटियां है। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तेज-तर्रार नेता के रूप में भी जाने जाते है।
Note : This video is based on internet research,we do not claim, it is completely correct.
EmoticonEmoticon