Sanchar Kranti Yojana SKY

Tags

छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना
Sanchar Kranti Yojana SKY

                 भारत के इतिहास में 31 जुलाई 1995 का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि इन दिन भारत में पहली दफा मोबाईल फोन से बात की गई थी। मोबाईल से पहली कॉल पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने केन्द्रीय संचार मंत्री सुखराम को किया था। और इस तरह भारत में मोबाईल क्रांति की शुरूआत हुई थी। लेकिन इनता समय बीत जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में मोबाईल फोन का सबसे कम घनत्व है। सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 29 प्रतिशत परिवारों के पास ही मोबाईल फोन है, जबकि देश का औसत 72 प्रतिशत है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना यानी की स्काई योजना की लागू किया गया है। 
                 इस योजना के तहत दो चरणों में जनगणना 2011 में चिन्हांकित ग्रामीण परिवार एवं शहरी क्षेत्र के बीपीएल परिवारों की महिलाओं को तथा महाविद्यालय में पढ़ने वाले नियमित विद्यार्थियों को लगभग 55.6 लाख स्मार्ट फोन दिया जाएगा। इस योजना के पहले चरण में वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में 1000 से अधिक जनंसख्या एवं 1000 से कम जनसंख्या वाले ऐसे गांव जहां मोबाईल कवरेज पूरी तरह या आंशिक रूप से उपलब्ध हैं, के ग्रामीण परिवारों की महिलाओं को लगभग 40.1 लाख स्मार्ट फोन एवं शहरी क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों की महिलाओं को लगभग 5.6 लाख स्मार्ट फोन तथा महाविद्यालयों में पढ़ने वाले नियमित विद्यार्थियों को लगभग 5.1 लाख स्मार्ट फोन प्रदान किया जाएगा। इस तरह योजना के पहले चरण में 50.8 लाख स्मार्ट फोन दिया जाएगा। वहीं योजना के दूसरे चरण में वर्ष 2019-20 में 1000 से कम जनसंख्या वाले ऐसे गांव जहां मोबाईल कवरेज उपलब्ध नहीं है, के ग्रामीण परिवारों की महिलाओं को लगभग 4.8 लाख स्मार्ट फोन दिया जाएगा। जिन परिवारों में महिला सदस्य नहीं है, ऐसी स्थिति में ही पुरूष हितग्राही को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत प्रदेश में अन-कनेक्टेड गांवों में कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए 1600 टावर लगाने का लक्ष्य भी है।
                 छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के तहत विद्यार्थियों को  Micromax सीरीज का Bharat 4 स्मार्ट फोन दिया जाएगा। जिसमें दो जीबी रेम, 16 जीबी स्टोरेज, 1.3 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 5 मेगा पिक्सल का फ्रंट व 8 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा, 5 इंच की स्क्रीन है। वहीं महिलाओं को Micromax सीरीज का Bharat 2+ स्मार्ट फोन दिया जाएगा। जिसमें 1 जीबी रेम, 1.2 गीगाहर्टज का प्रोसेसर, 8 जीबी स्टोरेज, 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट, 5 मेगा पिक्सल का बैक कैमरा तथा 4 इंच का स्क्रीन है। इन सभी स्मार्ट फोन के साथ रिलांयन का जियो सिम भी दिया जाएगा। जिसमें 6 महीने तक प्रतिमाह 1 जीबी डाटा और 100 कॉलिंग मिनट की सुविधा होगी। 
                 इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में अन कनेक्टेड गांवों में कनेक्टिविटी पहुंचाना, स्मार्ट फोन के उपयोग से राज्य में आर्थिक गतिविधि को बढ़ाना, महिला सशक्तिकरकण, डिजिटल पहचान देना, सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ हितग्राहियों को हस्तांतरण, डिजिटल भुगतान एवं बैंकिंग सेंवाओं का विस्तार करना, सामान्य सेवा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाईन सेवाएं उपलब्ध कराना, राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल मरम्मत और रखरखाव से स्वरोगार का विस्तार करना, दूर संचार प्रदाताओं कंपनियों द्वारा राज्य में नेटवर्क का विस्तार के प्रोत्साहित कना मुख्य है। मई 2019 तक प्रदेश के 14,200 ग्रामों में कनेक्टिविटी स्थापित करने का लक्ष्य है।
                 राज्य शासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, छत्तीसगढ़ इफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा योजना की निगरानी एवं क्रियान्वयन तथा स्मार्ट फोन वितरण की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है। हितग्राहियों का चयन ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा, शहरी क्षेत्र में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तथा कॉलेज में युवाओं का चयन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा। मोबाईल आपूर्तिकर्ता के तकनीशियनों द्वारा मोबाईल मरम्मत/सेवा केन्द्र का संचालन एवं मोबाईल मरम्मत का प्रशिक्षण कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
                 इस योजना के तहत दिए जाने वाले स्मार्ट फोन की वारंटी एक वर्ष की है। स्मार्ट फोन किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर विकासखंड मुख्यालय के संग्रहण केन्द्र या रायपुर के सर्विस सेंटर में संपर्क  किया जा सकता हैं। इसके साथ थी कॉल सेंटर 155309  भी संपर्क किया जा सकता है। संचार क्रांति योजना के तहत पंजीयन 18 मई 2018 से शुरू हुआ। 26 जुलाई 2018 को जगदलपुर में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने संचार क्रांति योजना को लांच किया। 30 जुलाई 2018 को इंडोर स्टेडियम रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने स्मार्ट फोन वितरण के लिए मोबाईल तिहार का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत को आमंत्रित किया गया था। साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मोबाईल एप गोट को भी लांच किया। 30 जून से 16 अगस्त तक शहरी क्षेत्रों स्मार्ट में एवं 17 अगस्त से 22 सितम्बर तक ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। 

1 comments so far

PAN card, typically used as an identity proof, is necessary to be quoted while opening bank accounts. Without a PAN, you will not be able to carry out any monetary transaction. Applying for PAN card online is easy. The procedure is simple and if you have all the documents ready then you can easily complete the process in two days where in you will also get your acknowledgement number in that time period. Applying for PAN card online is easy. The process is simple and if you have all the documents ready then you can easily complete the procedure in two days where in you will also get your acknowledgement number in that time period.Visit : panseva


EmoticonEmoticon