राज्य अलंकरण 2017 (छत्तीसगढ़ शासन)
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य स्थापना के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं और संस्थाओं के लिए राज्य अलंकरण की घोषणा की गई। प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल द्वारा वर्ष 2017 हेतु राज्य अलंकरण की घोषणा की गई।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा 5 नवम्बर 2017 को पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव 2017 के समापन समारोह और राज्य अलंकरण समारोह के अवसर पर 18 नागरिकों और 5 संस्थाओं को विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित किया गया।
०1.
०1.
श्री घनश्याम सिंह ठाकुर
१४.
श्री संजय पुंढीर (पुलिस निरीक्षक, सोमानी राजनंदगांव )
पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान
(अपराध अनुसंधान)
१५.
डॉ. हिमांशु द्विवेदी (वरिष्ठ पत्रकार और लेखक )
पंडित माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान
(पत्रकारिता)
१६.
श्री आसिफ इकबाल (वरिष्ठ पत्रकार)
चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार
(हिन्दी पिं्रट मीडिया में )
१७.
श्री अवधेश मिश्रा (टेलीविजन पत्रकार)
चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार
(हिन्दी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में)
१८.
श्री ई. व्ही. मुरली
मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार
(अंग्रेजी प्रिंट मीडिया में)
१९.
संत भक्ति पंथी कल्याण समिति को ग्राम हथनीकला जिला मुंगेली
गुरू घासीदास सम्मान
(सामाजिक चेतना और सामाजिक न्याय के लिए)
२०.
बिल्हा सहकारी विपणन संस्था ग्राम सरगांव जिला मुंगेली
ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान
(सहकारिता के क्षेत्र में)
२१.
श्री दूधाधारी मठ रायपुर
दानवीर भामाशाह सम्मान
(दानशीलता, सौहाद्र्र और अनुकरणीय सहायता के लिए)
२२.
बहुददेश्यीय जनजागरण सेवा समिति रिसाली भिलाई नगर
डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान
(आदिवासियों की सेवा और उत्थान के लिए)
२३.
छत्तीसगढ़ मितानिन संस्था
पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान
(सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में)
EmoticonEmoticon