छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति


भौगोलिक स्थिति

  • छत्तीसगढ़ राज्य लगभग 80 अंश 15Ó पूर्वी देशांतर से 84 अंश 24Ó पूर्वी देशांतर तथा 17 अंश 46Ó उत्तरी अक्षांश से 24 अंश 5Ó उत्तरी अक्षांश के मध्य स्थित है।

कर्क रेखा

  • छत्तीसगढ़ के तीन जिले कोरिया, सूरजपुर एवं बलरामपुर से कर्क रेखा गुजरती है।

भारतीय मानक समय रेखा

  • प्रदेश के सात जिले बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और महासमुंद से भारतीय मानक समय रेखा (आईएमटी) गुजरती है।

कर्क एवं आईएमटी रेखा

  • सूरजपुर जिले में कर्क रेखा और भारतीय मानक समय रेखा एक-दूसरे को काटती है।

भू-आवेष्ठित 

  • छत्तीसगढ़ भू-आवेष्ठित प्रदेश है, इसका कोई भी हिस्सा अंतर्राष्ट्रीय सीमा को नहीं छुता है और न ही समुद्र सीमा से लगा हुआ है। 


EmoticonEmoticon